January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा 12 जनवरी 26*बांदा में समाजसेवी रोहित सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, गुरेह गांव में बांटे 300 कंम्बल*

बाँदा 12 जनवरी 26*बांदा में समाजसेवी रोहित सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, गुरेह गांव में बांटे 300 कंम्बल*

बाँदा 12 जनवरी 26*बांदा में समाजसेवी रोहित सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, गुरेह गांव में बांटे 300 कंम्बल*

यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट

 

*बांदा* -बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुरेह गांव में समाजसेवी रोहित सिंह ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को 300 कंबल वितरित किए। इस दौरान बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
*रोहित सिंह का कहना है*-हर साल इसी तरह की मदद करते रहेंगे
,गांव के जरूरतमंदों को कंबल वितरित करना हमारा धर्म है,कड़ाके की ठंड में कंबल मिलने से ग्रामीणों को राहत मिली है,*इस मौके पर समाजसेवी रोहित सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित किया और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी इस कार्यक्रम में रोहित सिंह छोट्टू , अशोक सिंह, दीपक यादव, राहुल सिंह,बिंदू वर्मा, दिनेश सिंह दीनू, सुमित वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे है।