बहराइच21नवम्बर23*एक अदद काले रंग का टैम्पू के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल युपी आजतक न्यूज़ बहराइच,,
बहराइच। जिले के कोतवाली नगर अंतर्गत 17नवंबर को वादिनी मुकदमा द्वारा सूचना दिया गया कि उसकी लडकी अपराजिता (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 21 वर्ष जो घर से अपने मामा के घर हुजूरपुर गयी थी तथा दिनांक 16.11.2023 को वह अपने मामा के घर से अपने घर आ रही थी परन्तु मेरी लडकी देर रात घर तक नही पहुँची तो हम लोग उसकी तलाश करना शुरू किये वह नही मिली । दिनांक 17नवंबर को सुबह करीब 07.00 बजे मेरी लडकी ने किसी के फोन से मेरे भाई के फोन पर काल की और घटना के सम्बन्ध में बतायी कि कुछ लोगों ने मेरे साथ गलत काम किया है इस पर हम लोग तुरन्त जिला अस्पताल बहराइच पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस की दी । वादिनी की तहरीर सूचना पर थाना को0नगर जनपद बहराइच में मु0अ0सं0 376/342 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया । घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए घटना के अतिशीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में 06 टीमों का गठन किया गया तथा उन्हें अलग अलग टास्क दिये गये । गठित टीम द्वारा बहराइच शहर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिससे घटना में प्रयुक्त टैम्पू की पहचान सुनिश्चित की गयी। पीडिता की निशादेही पर घटनास्थल का चिन्हांकन कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण प्रदर्श संरक्षित किये गये। जिन्हे परीक्षण हेतु भेजा गया। विवेचना से अभियुक्तगण 1.सोनू उर्फ पचासा पुत्र अली हसन निवासी नई बस्ती हसन नगर सलारगंज थाना दरगाह शरीफ 2. बबलू पुत्र अली अहमद निवासी नई बस्ती हसन नगर सलारगंज थाना दरगाह जनपद बहराइच की घटना में संलिप्तता पायी गयी है। जो 21नवंबर को गठित पुलिस टीम द्वारा अभि0 बबलू पुत्र अली अहमद निवासी नई बस्ती हसन नगर सलारगंज थाना दरगाह जनपद बहराइच को झिंगहाघाट हनुमान मंदिर के पास से मय टैम्पू के गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया तथा अभियुक्त सोनू उर्फ पचासा पुत्र अली हसन उपरोक्त की गिरफ्तारी का सतत प्रयास जारी है।
बाइट,,अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच,,
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*