July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच19मार्च*अलग-अलग जगहों पर डूबने से पांच की मौत

बहराइच19मार्च*अलग-अलग जगहों पर डूबने से पांच की मौत

बहराइच19मार्च*अलग-अलग जगहों पर डूबने से पांच की मौत
दो नदी में डूबे, एक तालाब में डूबा, दो बाइक सवार गड्ढे में डूबे
बहराइच। जनपद में होली का त्योहार बदरंग रहा। जिले में अलग-अलग हुए हादसों में पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है। दो लोगों की नदी में, एक की तालाब में डूबने और दो लोगों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। वहीं एक युवक की तलाश जारी है। घटना के बाद से घरों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजडवा के तीन बच्चे गांव के पास सरयू नदी में नहाने गए थे। पानी गहरा होने के कारण दो बच्चे नदी की गहराई में डूब गए। जबकि तीसरा बच्चा किसी तरह नदी से बाहर निकलकर जोर जोर से चिल्लाने लगा। डूबने की खबर जब कंजडवा गांव पहुंची तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों का शव डूबने वाली जगह से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मिला। जिसकी पहचान जिशान (14) पुत्र जहीर व अतीक (13) पुत्र नसीम निवासी कंजडवा के रूप में हुई। थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने बताया कि परिजन कोई विधिक कार्रवाई नहीं चाहते थे इसलिए पंचनामा भरकर दोनों बच्चों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम करमुल्लापुर के मजरा सुर्जीपुरवा निवासी हर्षित (19) पुत्र कौशल शुक्रवार को होली खेलने के बाद घाघरा नदी में स्नान करने गए थे। वहीं कछार के पानी में युवक डूब गया। अभी तक युवक के शव का पता नहीं चल सका है। तीसरी घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर ने बताया कि तुराबगांव मोड़ कर्बला के पास ग्राम धर्मनगर सड़क के किनारे गड्ढे में भरे पानी में अनियंत्रित होकर पानी में गिरने से डूबने के कारण दोनों बाईक सवार की मौत हो गई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों की पहचान 25 वर्षीय कुलदीप पुत्र नन्हकू सोनकर व विश्राम सोनकर पुत्र बलिराम उम्र 23 वर्ष निवासी मुर्चहवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है।

रिपोटः-
कुंवर दिवाकर सिंह
बहराइच।
दिनांकः-19 मार्च 2022
मो.9792114006, 9415593246