*बड़ी खबर*
बहराइच14जून*पिछले कई हप्तों से पड़ रही भीषण गर्मी से उत्तर प्रदेश के लोगों को राहत मिलने का आ गया है वक्त* ……..
*मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के बड़े हिस्से में होने लगेगी बारिश* ……..
*मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर* *प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के*
*कई जिलों में कल तक बारिश होने की जताई है संभावना* ……..
*अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में फुहारें पड़ सकती हैं, वे जिले हैं- आजमगढ़ , बलिया ,मऊ ,गाजीपुर ,गोरखपुर , सिद्धार्थनगर ,देवरिया बस्ती ,बलरामपुर गोंडा , भदोही ,मिर्जापुर , सोनभद्र, चंदौली बहराइच ,श्रावस्ती ,महाराजगंज, भदोही ,प्रयागराज , कुशीनगर ,अंबेडकरनगर ,,मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर*,*आदि*……..
.
*मौसम विभाग के अनुसार इन सभी जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश की जताई गई है संभावना* ……..
*मौसम विभाग के अनुसार 18 जून तक रुक-रुककर होती रहेगी बारिश*……

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*