[03/08, 7:29 AM] Sonu Prajapati Kanpur Dehat: *देशी शराब ठेका की दुकान में शराब व नकदी चोरी*
*सहायल पुलिस ने मौके पर पहुचकर की जांच पड़ताल*
*सहायल,औरैया।* क्ष्रेत्र के गांव शिवगंज स्थित एक देशी शराब ठेका की दुकान में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान की छत पर पड़ी टीन के बोल्ट खोलकर नीचे घुसे जबकि मेन गेट का ताला बंद था, तभी दुकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने एक देशी शराब की पेटी जिसमे 45 पौआ जिसकी कुल कीमत 3150 रु व गोलक में बिक्री के रखे 18 हजार रुपये पार कर दिए। जब सोमवार की सुब्ह सेल्समैन लज्जाराम निवासी अघारा व एक अन्य सहायक दुकान खोलने आया तो दुकान की गोलक व एक पेटी गायब व टीन के कड़ा टूटे मिले देखकर उनके होश उड़ गये। घटना की सूचना सेल्समैन ने दुकान मालिक व पुलिस को दी । सूचना मिलने पर पहुचें दुकान मालिक सतेंद्र तिवारी ,प्रिंस सहित उपनिरीक्षक गिरीश पहुचे , वही उपनिरीक्षक ने सेलसमैन व आस- पास दुकानदारो व मालिक से पूछताछ कर मौके पर जांच पड़ताल की। उंन्होने दुकानदारों से दुकान में कैश न रखने की अपील की। वही बताया कि जल्द चोरों का पता लगाकर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
[03/08, 10:22 AM] +91 89480 63332: रेस एक्सप्रेस गोंडा बलरामपुर संस्करण में देवीपाटन मंडल गोंडा की ताजातरीन खबरों को अब पेपर के माध्यम से पेज नंबर 3,8 पर हर छोटी बड़ी खबर को पढ़िए मेरे साथ दिल्ली लखनऊ बलरामपुर आदि जगहों से प्रकाशित रेस एक्सप्रेस से जुड़ने के लिए अनुभवी व्यक्ति संपर्क करें -8948 0633 32
[03/08, 11:15 AM] Sonu Prajapati Kanpur Dehat: लखनऊ-
यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के किए गए तबादले।
लखनऊ-
यूपी में चार पीपीएस अफसरों के हुए तबादले।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत