July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच02फरवरी24*फाखरपुर थाना अध्यक्ष के खिलाफ पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्राथना पत्र, लगाई न्याय की गुहार।

बहराइच02फरवरी24*फाखरपुर थाना अध्यक्ष के खिलाफ पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्राथना पत्र, लगाई न्याय की गुहार।

बहराइच से संवाददाता बाबूखान की रिपोर्ट यूपीआजतक

बहराइच02फरवरी24*फाखरपुर थाना अध्यक्ष के खिलाफ पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्राथना पत्र, लगाई न्याय की गुहार।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर रो रो कर सुनाई अपनी दास्तान फखरपुर थाना अध्यक्ष पीड़िता को व उसके परिवार को कर रहे प्रताड़ित।
पीड़िता का आरोप फखरपुर थाना अध्यक्ष ने घर में घुसकर घर के बेड अलमारी व बक्सा का ताला तोड़ महिलाओं के साथ की बत्तमीजी व भद्दी भद्दी गलियों का किया प्रयोग।

पीड़ित महिला अनीता यादव पत्नी सुनील यादव निवासी ग्राम तिलकपुरवा अचौलिया थाना रानीपुर बहराइच की रहने वाली है पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि प्रार्थनी सीधी साधी ग्रहणी है जिसके तीन बच्चे हैं जो 5 वर्ष 2 वर्ष वह डेढ़ वर्ष के हैं प्रार्थनी का परिवार खेती किसानी तथा भैंस पालन करके अपना गुजारा करती है। फखरपुर थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी 1/2/2024 बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 9:00 बजे पीड़िता के घर पर सादे पोशाक में अपने पुलिस कर्मियों को लेकर अपनी दबंगई के बल पर घर में प्रवेश कर गए प्रवेश करते ही महिलाओं को प्रताड़ित करना शुरू किया घर के अंदर जितने भी कमरे थे सारे कमरों के अंदर घुस गए बक्से का ताला तोड़ दिया बेड तोड़ दिया अलमारी का ताला तोड़कर सामान सब इधर-उधर फेंक दिया मुझसे पूछने लगे की तुम्हारा पती कहां है मैंने बताया कि मेरे चचेरे ससुर की तबीयत ज्यादा खराब है लखनऊ मेडिकल कॉलेज दवा लेने के लिए गए हैं तभी फखरपुर थाना अध्यक्ष बौखलाए हुए महिलाओं को भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारने पीटने की धमकी देने लगे पीड़िता ने बृहस्पतिवार को ही ऑनलाइन के माध्यम से बहराइच पुलिस अधीक्षक और राज्य महिला आयोग व उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक को जनसुनवाई के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन दर्ज कराई है साथ ही महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर भी शिकायत दर्ज कराई है 2/2/2024 शुक्रवार को पीड़ित महिला बहराइच पुलिस अधीक्षक के पास लिखित प्रार्थना पत्र लेकर न्याय की गुहार लगाई। मीडिया कर्मियों के पूछने पर पीड़ित महिला ने बताया कि फखरपुर थाना अध्यक्ष के साथ में ना कोई महिला सिपाही थी ना कोई कोर्ट का आदेश था मेरा थाना रानीपुर लगता है और वह फखरपुर थाना के थाना अध्यक्ष है आखिर क्यों मेरे घर पर इस तरह छापेमारी का खेल खेला जा रहा है पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है मीडिया कर्मियों से महिला ने बताया कि अगर इसी तरह मुझे परेशान किया गया तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदा कर लूंगी साथ ही धरना देकर मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही

बाइट // पीड़ित महिला अनीता यादव
बाइट // पीड़ित महिला की चाची

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.