बहराइच 21 अगस्त *विशेष देश प्रेमी नवाचार के लिए देहरादून मे सम्मानित हुए
शिक्षक ,,,,,,अरुण कुमार
महसी(बहराइच),संविलियन विद्यालय मलंगपुरवा ब्लॉक बलहा जिला बहराइच में कार्यरत नवाचारी शिक्षक अरुण कुमार ने एक बार फिर देवीपाटन का मान बढ़ाया अपने विशेष देशप्रेमी नवाचार के लिए किए प्रयासों के लिए, मूल रूप से नगर उझानी जिला बदायूँ निवासी अरुण कुमार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सम्मानित किया गया है यह सम्मान देहरादून के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक सविता कपूर, रुड़की मेयर गौरव गोयल एवं कार्यशाला संयोजिका गार्गी मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर प्रदान किया। देहरादून में अभ्युदय वात्सल्यम द्वारा हुई एक दिवसीय अखिल भारतीय शैक्षिक नवाचार, प्राकृतिक/जैविक कृषि, शिल्प उद्यमी, पर्यावरण पर्यटक , आध्यात्मिक विज्ञान समागम 2022 की कार्यशाला में देश भर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षकों का चयन किया गया जिसमें बहराइच से अरुण कुमार का चयन किया गया कार्यशाला के दौरान अरुण कुमार गुप्ता द्वारा किये जा रहे विगत चार वर्षों से अनवरत प्रयासों व उनकी प्रखर सोच, भारत के भावी भविष्य के समक्ष इतिहास में गुमनाम व प्रसिद्ध क्रांतिकारियों व बलिदानियों को उनके आदर्श के रूप प्रस्तुत करना, जिससे ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है।मंच पर आसीन महानुभावों द्वारा सराहा गया व आशीर्वाद दिया गया। इससे पहले अरुण कुमार देश मे कई बार सम्मान पाकर देवीपाटन मंडल को गौरवान्वित किया है।सम्मानित होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच ,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा व शिक्षकों ने अरुण कुमार को बधाई दी ।
ब्युरो रिपोर्ट,रामनिवास चंचल
युपी आज तक न्यूज बहराइच
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।