*खबर विशेष*
बलिया25दिसम्बर2022*स्वास्थ्य शिविर में एंजल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 150 गरीबों , असहायों को कंबल , साड़ी , शाल वितरित की गई।
*जनपद …बलिया के भीमपुरा में एंजल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवम दवा वितरण का भव्य कार्यक्रम किया गया आयोजित* …….
*रूटीन स्वास्थ्य चेक अप से होते हैं कई फायदे ….किसी बीमारी का शुरू में पता चल जाए तो समय से मरीज का किया जा सकता है बेहतर उपचार ……. डॉक्टर एम.के.कौशल*
भीमपुरा बलिया उत्तर प्रदेश*जनपद बलिया के भीमपुरा स्थित *एंजल चैरिटेबल ट्रस्ट एवम एंजल हॉस्पिटल* द्वारा क्रिसमस दिवस एवम नए वर्ष के शुभागमन के अवसर पर लगभग २०० लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवम दवा वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर *एंजल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 150 गरीबों , असहायों को कंबल , शाल , साड़ी*,आदि का वितरण किया गया।
*एंजल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर मनोज कौशल , डॉक्टर अलका कौशल , आर . पी. कौशल , उमेश कौशल , जनार्दन ने “पूर्वी संसार”* से बातचीत में कहा की ट्रस्ट द्वारा समय .. समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवम दवा वितरण कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा। साथ ही गरीबों की सहायता एवम भलाई के लिए भी ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे
बताते चलें की *एंजल चैरिटेबल ट्रस्ट एवम हॉस्पिटल भीमपुरा* द्वारा रविवार को एंजल हॉस्पिटल परिसर में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। *स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डॉक्टर एम. के. कौशल व डॉक्टर श्रीमती अलका कौशल ने संयुक्त रूप से किया।*
*डॉक्टर मनोज कौशल , डॉक्टर अलका कौशल , डॉक्टर रत्नेश , डॉक्टर मुन्ना भारती* ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में आये सभी लोगों से रूटीन चेकअप कराते रहने की अपील किया। कहा कि रूटीन चेकअप से लोगों को कई फायदे होते हैं। किसी बीमारी का अगर शुरू में पता चल जाए तो समय से मरीज का बेहतर उपचार किया जा सकता है।
*प्रोफेसर डॉक्टर मनोज कौशल* ने कहा की कोरोना का वैरिएंट चीन , बेल्जियम , जर्मनी ,फ्रांस , डेनमार्क जापान ,थाईलैंड ,अमेरिका सहित कई यूरोपीय देशों में फेल चुका है। इन देशों में कोरोना के चलते भयावह स्थिति पैदा हो गई है।
” *पूर्वी संसार*” द्वारा यह पूछे जाने पर की क्या हमारे देश में भी कोरोना के चलते दिक्कत हो सकती है। *डॉक्टर मनोज कौशल* ने कहा देशवासियों को घबराने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना गाइड लाइन का पालन करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है।
*कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉक्टर मनोज कौशल , डॉक्टर अलका कौशल , डॉक्टर रत्नेश , डॉक्टर मुन्ना भारती , सुनेश कुमार ,बलवंत ,सीमा , अजय ,विनीत ,प्रियंका , लवंगी देवी , मंजू देवी , गुड्डू आदि का विशेष योगदान रहा।*
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*