बरेली17सितम्बर25*बरेली जनपद में प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना देवरनिया के कमालूपुर गांव से प्रेम-प्रसंग काअजब-गजब मामला सामने आया है, जहां यहां रिश्तों की डोर इतनी उलझी कि जीजा अपनी साली को भगा ले गया और अगले ही दिन साला अपने जीजा की बहन को लेकर फरार हो गया
पहले जीजा केशव कुमार (28 साल) अपनी 19 साल की साली को लेकर भाग गया,
अगले दिन केशव का साला रविन्द्र उसकी बहन को लेकर भाग गया
यानी जीजा अपनी साली संग और साला उसकी बहन संग फरार हो गए
15 दिन बाद पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर लिया लेकिन अब साली जीजा के साथ रहना चाहती थी,और केशव की बहन केशव के साले के साथ
परिवार वाले मान गए ,अब केशव की दो पत्नियां है और रविन्द्र की एक
गाँव में इस “रिश्तों की अदला-बदली” की कहानी ने सनसनी फैला दी। चौपाल से लेकर गलियों तक बस इसी किस्से की चर्चा रही। पुलिस के दखल के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।