फिरोजाबाद30सितम्बर*तीसरे दिन वोट बढाओ परिवर्तन लाओ सपा छात्र युवा जागरण साईकिल यात्रा का आयोजन हुआ
आज दिनांक 29/09/21 को समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह जी के निर्देशानुसार छात्र सभा के मथुरा जनपद के प्रभारी जगमोहन यादव जी के नेतृत्व पर छात्रसभा जिलाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र ठाकुर के आह्वान पर कार्यकारी छात्रसभा जिलाध्यक्ष श्री मोहम्मद जुनैद जी की अध्यक्षता में समाजवादी छात्रसभा छात्र जागरूक सप्ताह के तीसरे दिन वोट बढाओ परिवर्तन लाओ छात्र युवा जागरण साईकिल यात्रा का आयोजन गोवर्धन चौराहे से बी एस ए (BSA) कालेज तक साइकिल यात्रा निकालकर छात्रों को जागरूक किया एवं वोट बढवाने के लिए छात्रों के फार्म भरवाए गए मथुरा कार्यक्रम प्रभारी जगमोहन यादव जी ने कहा भाजपा सरकार में प्रदेश के कालेज एवं स्कूलों की हालात खराब हो चुके है कॉलेजों में छात्र छात्राओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सैयद शाहिद अलवी श्री सतीश पटेल श्री इमरान अब्बास श्री रामकिशन श्री मुशीर श्री दुष्यंत स्त्री राजू पंडित श्री शिवा ठाकुर श्री आदिल खान श्री पीरू ठाकुर श्री सलमान खान श्री धीरज पचौरी श्री जीशान खान श्री प्रेम सिंह पौनिया श्री पिंटू सिंह परिहार श्री कान्हा परिहार श्री शरद कुमार
आदि समाजवादी छात्र सभा के लोग उपस्थित रहे
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*