फिरोजाबाद22फरवरी24*थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक नफऱ अभियुक्त को मय एक नाजायज तंमचा व 01 कारतूस के किया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के क्रम में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखिबर की सूचना पर एक नफऱ अभियुक्त छोटू पुत्र जमीर खाँ निवासी राजबल थाना रजावली जिला फिरोजाबाद को मय एक नाजायज तंमचा मय 01 जिन्दा कारतूस के दिनाँक-21/02/2024 को रेलवे कालौनी माल गोदाम रोड थाना क्षेत्र लाइनपार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–*
01-छोटू पुत्र जमीर खाँ निवासी राजबल थाना रजावली जिला फिरोजाबाद ।
*बरामदगी-*
01-एक नाजायज तंमचा मय 01 जिन्दा कारतूस ।
*बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग-*
01-मु0अ0स0-59/2024 धारा 3/25 A Act थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक ऋषि कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री ओमकार सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-का0 1079 लोकेश कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):