फिरोजाबाद14फरवरी24*ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत दो हत्यारोपियों को आजीवन कारावास व 35-35हजार का अर्थदण्ड।
📌📌 *Operation Conviction* 📌📌
♦️🔷 *Meticulous Investigation & Prosecution* 🔷♦️
*“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत फिरोजाबाद पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप हत्या के मामले में 02 अभियुक्त 1.आरिफ, 2.बन्ने खाँ को मा0 न्यायालय एडीजे-09 द्वारा दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 35-35 हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है ।*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अन्तर्गत श्रीमान जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के संयुक्त निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना रामगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 07/14 धारा 201, 302/34, 364 भादवि में 02 अभियुक्त 1.आरिफ पुत्र निजामुद्दीन निवासी गली न0- 07 मौहल्ला शीतल खां रोड़ थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद, 2.बन्ने खां पुत्र नन्ने खां निवासी मौहल्ला हथौडा कस्बा थाना जलेसर जनपद एटा को मा0 न्यायालय एडीजे-09 द्वारा दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 35-35 हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है । अभियुक्त को सजा दिलाने में ADGC श्री प्रिय प्रताप, पुलिस मॉनिटरिंग सेल एवं कोर्ट पैरोकार हे0 का0 सुनील कुमार का विशेष योगदान रहा है ।
👇
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।