फिरोजाबाद12फरवरी24*पुलिस की प्रभावी कार्यवाही के चलते न्यायालय द्वारा 10 अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 30-30हजार रुपये का अर्थदण्ड
📌📌 *Operation Conviction* 📌📌
♦️🔷 *Meticulous Investigation & Prosecution* 🔷♦️
*“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत फिरोजाबाद पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मारपीट एवं हत्या के मामले में 10 अभियुक्तों 1-शेर सिंह, 2-बच्चू सिंह, 3-राजपाल, 4-जितेन्द्र, 5-रंधीर, 6-प्रहलाद, 6-पुष्पेन्द्र, 7-प्रदीप, 8-भूरी, 10-राजेश को मा0 न्यायालय द्वारा दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 30-30 हजार रुपये के जुर्माने से किया गया है दण्डित ।*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अन्तर्गत श्रीमान जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के संयुक्त निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना टूण्डला पर पंजीकृत मु0अ0सं0-228/10 धारा 147,148,149,324,307,302 भादवि में 10 अभियुक्तों 1-शेर सिंह पुत्र श्यौपाल सिंह, 2-बच्चू सिंह पुत्र मेघ सिंह, 3-राजपाल पुत्र श्यौपाल, 4-जितेन्द्र पुत्र राजपाल, 5-रंधीर पुत्र शेर सिंह, 6-प्रहलाद पुत्र शेर सिंह, 7-पुष्पेन्द्र पुत्र बच्चू सिंह, 8-प्रदीप पुत्र राजपाल, 9-भूरी सिंह पुत्र श्यौपाल सिंह, 10-राजेश पुत्र भूरी सिंह समस्त निवासीगण ग्राम टूण्डली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद को मा0 न्यायालय द्वारा दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 30-30 हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है । अभियुक्त को सजा दिलाने में ADGC श्री राजीव उपाध्याय, विवेचक उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार, पुलिस मॉनिटरिंग सेल एवं कोर्ट पैरोकार हे0का0 हरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है ।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण