July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का25मई*पोस्त आरोपी ट्रक चालक सहित तीन को जेल भेजा

फाजिल्का25मई*पोस्त आरोपी ट्रक चालक सहित तीन को जेल भेजा

फाजिल्का25मई*पोस्त आरोपी ट्रक चालक सहित तीन को जेल भेजा
अबोहर, 25 मई (शर्मा): थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजवीर कौर, कल्लरखेड़ा चौकी प्रभारी दविंद्र सिंह ने पोस्त सहित पकड़े गए ट्रक चालक बाज सिंह पुत्र दलबीर सिंह, लवप्रीत सिंह पुत्र बाज सिंह वासी अलादाद चक तहसील सुलतानपुर लोधी जिला कपूरथला, हरमंदिर सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी पती लक्खो वरियाम तरनतारन को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजवीर कौर, कल्लरखेड़ा चौकी प्रभारी दविंद्र सिंह, एएसआई इकबाल सिंह दौराने गश्त दानेवाला चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी कि हिंदूमलकोट रोड राजस्थान की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिखाई दिया। शक के आधार पर ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में से 18 किलो पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान बाज सिंह पुत्र दलबीर सिंह, लवप्रीत सिंह पुत्र बाज सिंह वासी अलादाद चक तहसील सुलतानपुर लोधी जिला कपूरथला, हरमंदिर सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी पती लक्खो वरियाम तरनतारन के रूप में हुई। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज किया गया था।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.