January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का24मई*शराब मामले भगौड़ा आरोपी विक्की पांच साल बाद काबू, जेल भेजा

फाजिल्का24मई*शराब मामले भगौड़ा आरोपी विक्की पांच साल बाद काबू, जेल भेजा

फाजिल्का24मई*शराब मामले भगौड़ा आरोपी विक्की पांच साल बाद काबू, जेल भेजा
अबोहर, 24 मई (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी अजय राज सिंह द्वारा अदालत में पेश न होने वाले आरोपियों को भगौड़ा करार देकर उन्हें काबू करने के लिए मुहिम चला रखी है। पीओ स्टाफ फाजिल्का पुलिस पार्टी ने शराब मामले में भगौड़ा आरोपी विक्की पुत्र प्रताप वासी धर्मनगरी गली नं. 11, अबोहर को 5 साल बाद काबू किया है। आरोपी को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये। नगर थाना पुलिस ने 6.03.2017 को विक्की पुत्र प्रताप सिंह को हरियाणा मार्का शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया था। आरोपी का न्यायाधीश जसप्रीत सिंह की अदालत में पेश किया गया। चालान पेश होने के बाद आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ। पीओ स्टाफ ने उसे आज काबू कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
फोटो:1 आरोपी को ले जाती पुलिस।

Taza Khabar