फाजिल्का23मई*गांव वरियामखेड़ा में लेबर यूनयन में एक मीटिंग कर मजदूरी तय की गई
अबोहर, 23 मई (शर्मा): गांव वरियामखेड़ा बाबा रामदेव मंदिर व गोगापीर मंदिर में मजदूरों द्वारा लोगों से दिहाड़ी तय करने के लिए एक मीटिंग की गई, जिसमें उन्होंने दिहाडी व्यक्ति की 500 रूपये व महिला की 450 रूपये व मिस्त्री की 700 व पेंटर की 700 रूपये का फैसला किया गया था। परंतु जमींदारव लोगों ने उनको बताया कि मजदूर की दिहाडी 450 रूपये, महिला की दिहाडी 400, मिस्त्री की 650 व पेंटर की दिहाडी 650 रूपये तय की गई है। इस अवसर पर गांव निवासी चिता राम, शेरू कुमार व गांव धर्मपुरा खुईखेड़ा के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर अशोक पेंटर, टिंकू राम, सुरेन्द्र लम्बरदार, विनोद कुमार, बिंदर, कृष्ण कुमार उर्फ लीडर व अन्य व्यक्ति मौजूद थे।
फोटो : 3, मीटिंग करते मजदूर।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग