फाजिल्का16जून*शहर में ई-रिक्शा की भरमार, न किसी पर नंबर प्लेट और ही ड्राईविंग लाईसें
हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेवार? : राजू चराया
अबोहर, 16 जून (शर्मा): शहर में लगातार ई-रिक्शा की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ई-रिक्शा सस्ता होने के साथ-साथ इसमें नंबर प्लेट व ड्राईविंग लाईसेंस का झंझट भी नहीं है। समाजसेवी संस्था नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया व सोनू उर्फ आकाशदीप ने डीसी व एसएसपी से मांग की है कि इन ई-रिक्शा पर नंबर प्लेट जरूरी है और जो व्यक्ति ई-रिक्शा चलाता है उसका या तो ड्राईविंग लाईसेंस जरूरी किया जाये या फिर प्रशासन द्वारा इनके आईकार्ड बनाये जायें ताकि कोई हादसा हो जाता तो ई-रिक्शा चालक की पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि बिना नंबर वाहनों के तो चालान काट दिये जाते हैं लेकिन यह ई-रिक्शा बिना नंबर के हजारों की संख्या में घूम रहे हैं जो कभी भी हादसों को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए डीसी फाजिल्का व एसएसपी फाजिल्का को इस ओर जल्द ध्यान देकर तुरंत कार्यवाई की जाये।
फोटो:2, शहर में बिना नंबर के घूमते ई-रिक्शा व जानकारी देते राजू चराया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*