January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का16जून*रेलवे विभाग द्वारा बड़ी पौड़ी के लिए किया जा रहा है नए पुल का निर्माण

फाजिल्का16जून*रेलवे विभाग द्वारा बड़ी पौड़ी के लिए किया जा रहा है नए पुल का निर्माण

फाजिल्का16जून*रेलवे विभाग द्वारा बड़ी पौड़ी के लिए किया जा रहा है नए पुल का निर्माण
अबोहर, 16 जून (शर्मा): रेलवे विभाग द्वारा बिजली ट्रेनों के लिए नई व्यवस्था की जा रही है। जिसके चलते नई अबादी बड़ी पौड़ी वाले पुल का दोबारा निर्माण किया जा रहा है। अब यह पुल थोड़ा ऊंचा करके बनाया जायेगा ताकि बिजली की तारें इसके नीचे से होकर गुजर सकें। जबकि पुराना पुल अभी तोड़ा नहीं गया है जब नया पुल बन जायेगा तब पुराने पुल को हटाया जायेगा।
फोटो:4, रेलवे स्टेशन पर चल रहा पुल का निर्माण कार्य