October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का14जून*श्री बाला जी मानव सेवा समिति द्वारा की जा रही जल सेवा लोगों को भयंकर गर्मी में दे रही राहत

फाजिल्का14जून*श्री बाला जी मानव सेवा समिति द्वारा की जा रही जल सेवा लोगों को भयंकर गर्मी में दे रही राहत

फाजिल्का14जून*श्री बाला जी मानव सेवा समिति द्वारा की जा रही जल सेवा लोगों को भयंकर गर्मी में दे रही राहत
अबोहर, 14 जून (शर्मा): भयंकर गर्मी में जहां लोग हाल बेहाल है वहीं श्री बाला जी मानव सेवा समिति द्वारा की जा रही जल सेवा लोगों के राहत बन रही है। समिति द्वारा रेलवे क्रॉसिंग के निकट राहगीरों के लिए ठण्डे पानी के कैम्पर रखे गये हैं। फाटक बार बार बंद होने के कारण यहां काफी भीड़ लग जाती है और यहां खड़े होने वाले लोग अक्सर पानी को तरसते थे। समिति के प्रधान रजत लूथरा ने लोगों की समस्या को देखते हुए यहां जल सेवा शुरू की है जिससे राहगीर ठंडा पानी पीकर कुछ हद तक गर्मी से राहत महूसस करते हैं और समिति का आभार व्यक्त करते हैं।
फोटो:5, समिति द्वारा रखे गये वाटर कैम्पर