November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का03जून*वजीतपुर भोमा में पम्प पर हुई लूट, पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज किया

फाजिल्का03जून*वजीतपुर भोमा में पम्प पर हुई लूट, पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज किया

फाजिल्का03जून*वजीतपुर भोमा में पम्प पर हुई लूट, पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज किया
अबोहर, 3 जून (शर्मा): बल्लुआना विधानसभा के गांव वजीतपुर भोमा में आज सुबह 4 बजे के करीब एक पम्प पर अज्ञात लुटेरों ने कर्मचारियों को डरा धमका कर 94 हजार के करीब राशी लूट ली। थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी लखबीर सिंह को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। इस दौरान डीएसपी बल्लुआना देहाती अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच आरम्भ की। उन्होंने बताया कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्यवाई जारी है। उन्होंने बताया कि पमप मालिक पुनीत कुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी हनुमानगढ़ जंक्शन के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 59, 3.06.22 भांदस की धारा 380, 457 आईपीसी के तहत अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फोटो:4, पुलिस पार्टी जांच करते हुए।

Taza Khabar