October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का01जून*सीआईए स्टाफ ने अनाजमंडी में चोरी करने वाले दो आरोपियों को काबू किया, 90 गट्टे कनक के बरामद किए

फाजिल्का01जून*सीआईए स्टाफ ने अनाजमंडी में चोरी करने वाले दो आरोपियों को काबू किया, 90 गट्टे कनक के बरामद किए

फाजिल्का01जून*सीआईए स्टाफ ने अनाजमंडी में चोरी करने वाले दो आरोपियों को काबू किया, 90 गट्टे कनक के बरामद किए
अबोहर, 1 जून (शर्मा): सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब सिंह, हैडकांस्टेबल रणजीत सिंह, एएसआई मिलखराज, सोमप्रकाश व अन्य पुलिस पार्टी ने दर्शन सिंह पुत्र रणजीत सिंह वासी इंदिरा नगरी गली नं.6, राजू पुत्र रोशन लाल वासी इंदिरा नगर गली नं.6 को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से 90 गट्टे कनक केबरामद किये हैं। अभी इस मामले में की जांच जारी है। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान रंजीव रहेजा के बयानों के आधार पर नई अनाज मंडी में गेंहू चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 104, 27.05.2022, भांदस की धारा 379 आईपीसी के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। प्रभारी ने बताया कि जल्द आरोपियों को काबू किया जायेगा।
फोटो 6: पुलिस पार्टी व आरोपी