फर्रुखाबाद11नवम्बर* एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विकास की रीत- सब की जीत”का आयोजन किया गया
आज दिनांक 10 नवंबर 2021 मोहम्मदाबाद ब्लाक के ग्राम टिमरूवा में तरंग सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान “विकास की रीत- सब की जीत” के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जनपद फर्रुखाबाद के विभिन्न ब्लॉक में शासन के द्वारा चलाई जा रही नीतियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि जनमानस उन नीतियों के बारे में जान सके उनकी अहयृर्ताओ को पूर्ण कर योग्य लाभार्थी मानक अनुसार उन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को उन्नति के रास्ते पर ले जा सके इस प्रकार के अभियान निश्चित रूप में प्रशंसनीय हैं क्योंकि सामान्य जनमानस अपनी दैनिक दिनचर्या में इस प्रकार व्यस्त होता है कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी सामान्यतः प्राप्त नहीं कर पाता जिस कारण वह इन योजनाओं से वंचित रह जाता है सरकार की योजनाएं जनमानस तक आसानी से पहुंचे इसके लिए अधिकारी व कर्मचारी अनवरत तत्पर हैं क्योंकि वर्तमान सरकार का यही उद्देश्य है की गरीब जनमानस को योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर को उठाया जा सके एवं सरकार बनाते समय किए गए सारे वायदों पर अमल हो सके।
उक्त कार्यक्रमों में दल नेता कीर्ति गौतम के निर्देशन में राहुल पांडे प्रियंका बिंदा प्रसाद कमलेश सिंह आसाराम अश्विनी मिश्रा आदि कलाकारों ने उत्कृष्ट अभिनय किया नाटक जागरूकता पूर्ण एवं मनोरंजक रहा।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*