फतेहपुर3जुलाई24*धाता रेन्जर व क्षेत्रीय वन दरोगा की मिलीभगत से उजाड़ी जा रही हरियाली
फतेहपुर-धाता थाना क्षेंत्र नेदौरा मजरें मेडीपुर और भैरमपुर डेडासई रोड पर हरें प्रतिबंधित पेडों की कटान धडाल्ले से हो रहीं है।इसमें एक जनप्रतिनिधि का भी नाम आ रहा है।जो अपनें को समाजसेवी भी कहलाता है।इस क्षेत्र में लगातार हरें पेडों पर खुलेआम आरा चलाया जा रहां है जनपद मे वन अधिकारी को सूचना देनें के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रहीं है।उधर मौकें पर पर पहुचें क्षेत्रीय वन दरोगा के ऊपर साठगांठ के आरोप खन्तवा के ठेकेदार से लग रहें है जानकार सूत्रों के मुताबिक पिछलें काफी दिनों से इस क्षेत्र पर कटान कर रायबरेली जनपद को सीधें ट्रकों के जरियें भेजी जा रही है।वही क्षेत्रीय पुलिस भी मौन साध रखीं है।जब की वन दरोगा सूचना देनें वालें से तरह तरह से फोन पर सवाल कर रहीं है।

More Stories
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया