प्रयागराज9जनवरी26*भ्रामक सोशल मिडिया गतिविधियों पर साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।*
माघ मेला- 2026 की गरिमा से खिलवाड़ करने वाली भ्रामक सोशल मिडिया गतिविधियों पर साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।*
माघ मेला- 2026 जैसे अत्यंत पवित्र, धार्मिक एवं राष्ट्रीय महत्व के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही भ्रामक सूचनाओं एवं वीडियो सामग्री पर साइबर क्राइम थाना, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सतत एवं कड़ी निगरानी की जा रही है।
यह संज्ञान में आया कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल – @mrpraadeep पर सुनियोजित ढंग से साधु संतों को बदनाम करने के दुराशय से वीडियो बनाकर व्यूज बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। जिसकी जांच से पता चला कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल – @mrpraadeep के यूजर प्रदीप साहू पुत्र सुरेश चंद्र साहू निवासी ग्राम तिलोखरा सिकन्दरा थाना बहरिया जिला प्रयागराज ने चंदन कुमार पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम मुरौत थाना किशनपुर रतवारा जिला मधेपुरा बिहार से सुनियोजित ढंग से प्लान करके वीडियो बनाया जिसमे प्रदीप ने चंदन को सारी स्क्रिप्ट बताई कि उसे लोगों को टीका लगाना है और प्रदीप पूछेगा गायत्री मन्त्

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न