प्रयागराज6अगस्त24*पौधारोपण से ही आने वाली पीढ़ी का जीवन रहेगा खुशहाल – राजमणि कोल*
*नगर पंचायत कोरांव के थाना तालाब पर विधायक, एसडीएम व अध्यक्ष ने किया पौधरोपण*
*कोरांव प्रयागराज*।पौधरोपण से ही आने वाली पीढ़ी का जीवन खुशहाल होगा। इसलिए सभी नागरिक पौधरोपण कर उनकी देखभाल व सुरक्षा करते हुए पौधों को बड़ा करने का काम करें। यह बातें कोरांव विधायक राजमणि कोल ने नगर पंचायत कोरांव के थाना तालाब पर पौधारोपण करने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। विधायक राजमणि कोल ने नगर वासियों से रोपे गए पौधों की देखभाल व सुरक्षा करने की जिम्मेदारी भी दी। इसी तरह एसडीएम आकांक्षा सिंह ने कहा कि वृक्षों से ही शुद्ध हवा और वातावरण मिलेगा। इसलिए पौधरोपण करना बहुत जरूरी है। जो बिना जन सहभागिता के संभव नहीं है। इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने भी पौधारोपण के दौरान नगर वासियों को संबोधित कर रोपे गए पौधों की देखभाल करने की अपील की। इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार पाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, सभासद राजकुमार केसरी, रामकृष्ण केसरी समेत भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*