प्रयागराज4सितम्बर25*जिम्मेदारियों को भूलकर रक्षक बने भक्षक वीरान हो रहा जंगल*
*प्रयागराज।**पर्यावरण का संतुलन बना रहे इसलिए योगी सरकार द्वारा प्रति वर्ष विस्तृत तरीके से पौध रोपण कराया जाता है फिर भी जिम्मेदार अधिकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और चंद रुपयों की खातिर अपना ईमान बेचने में जरा सा शर्म संकोच नहीं करते हैं। एक तरफ योगी सरकार द्वारा वृहद पौध रोपण कराया जाता है तो दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारीयों की मिली भगत से लगातार हरे पेड़ों की कटान भी जारी है जिसका जीता जागता उदाहरण एयरपोर्ट थाना क्षेत्र का चंद्र सेन गांव है जहाँ पर लगातार तीन दिन से हरे पेड़ों को काटकर धाराशयी किया जा रहा है। वन माफियाओं द्वारा तीन दिन के बीच लगभग एक दर्जन हरे प्रतिबंधित विशाल काय वृक्ष काट दिए गए हैं। एयर पोर्ट थाना क्षेत्र में लकड़ी माफिया पूरी तरह से भयमुक्त होकर पेड़ की लकड़ी कटान को लगातार अंजाम दे रहे हैं। प्रशासनिक अमला हिस्सा वसूली तक सीमित रह गया है जिसके चलते लकड़ी माफियाओं का मनोबल सातवे आसमान पर पहुँच गया है। बेखौफ होकर रात दिन लकड़ी माफिया हरे विशाल काय वृक्षों को धराशायी कर लकड़ियों को नजदीकी आरा मशीन पर भेज रहे हैं। इस थाना क्षेत्र को अवैध आरा मशीन का गढ़ माना जाता है। इस थाना क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन अवैध आरा मशीन बिना लाइसेंस के संचालित हो रही है जहाँ से वन विभाग और थाना पुलिस द्वारा प्रतिमाह अवैध वसूली की जाती है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):