November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज4जुलाई24*ग्रामीण द्वारा सड़क बनवाए जाने की मांग पर प्रधान ने किया अपमानित

प्रयागराज4जुलाई24*ग्रामीण द्वारा सड़क बनवाए जाने की मांग पर प्रधान ने किया अपमानित

प्रयागराज4जुलाई24*ग्रामीण द्वारा सड़क बनवाए जाने की मांग पर प्रधान ने किया अपमानित

प्रयागराज से नानकृष्ण द्विवेदी की रिपोर्ट यूपीआजतक

कोरांव प्रयागराज जहां एक ओर प्रदेश सरकार विकास कार्य को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही हैं वहीं दूसरी ओर ग्राम सभा चपरो ब्लाक मेजा तहसील कोराव प्रयागराज सरकार की दावे की पोल खोल रहा है जहां बिमार नागरिकों को आज भी सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना112 व108 एम्बुलेंस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है बल्कि अंग्रेज जमाने की तरह आज भी मरीज चारपाई से दूर ले जाकर तब काली रोड से साधन मुहैया होता है इस समस्या को देखते हुए स्थानीय निवासी महेंद्र मिश्रा ने प्रधान सूरेश तिवारी पर गंम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 20 वर्ष से एक ही परिवार के प्रधान होने के कारण फर्जी तरिके से बार बार पैसा निर्गत करा कर बिना किसी काम कराये पैसा भूगतान करा लेते हैं अगर गांव वाले किसी प्रकार का विरोध करते है तो ग्रामीणों को धमकाया जाने लगता है और कहा जाता है कि देखते हैं तुम्हारा काम कौन और कैसे करा लेगा इस संबंध में एक ऑडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें प्रधान द्वारा स्पष्ट रूप से ग्रामीण को धमकाया जा रहा है प्रधान की धमकी से डरा सहमा ग्रामीण उच्च अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या के निराकरण और अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की है।

Taza Khabar