July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज3जुलाई25*फिक्की ने संगम नगरी प्रयागराज में वाटर स्पोर्टस एकेडमी स्थापित करने का रखा प्रस्ताव*

प्रयागराज3जुलाई25*फिक्की ने संगम नगरी प्रयागराज में वाटर स्पोर्टस एकेडमी स्थापित करने का रखा प्रस्ताव*

प्रयागराज3जुलाई25*फिक्की ने संगम नगरी प्रयागराज में वाटर स्पोर्टस एकेडमी स्थापित करने का रखा प्रस्ताव*

*मंत्री नन्दी ने हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन*

*स्पोर्ट्स इण्डस्ट्री को और अधिक मजबूत बनाने के लिए मंत्री नन्दी ने फिक्की के खेल समिति प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक*

*स्पोर्ट्स इण्डस्ट्री पार्क के साथ स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाने के आए सुझाव*

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पिकप भवन लखनऊ में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (फिक्की) के खेल समित्ति प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। जिसमें उत्तर प्रदेश को स्पोर्ट्स इण्डस्ट्री के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक ठोस और दूरगामी पहल के साथ विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में डॉ. कनिष्क पांडेय फिक्की खेल उप समिति उत्तर प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष, अर्निबन दत्ता अपर निदेशक फिक्की खेल समिति एवं रचना गोविल सह अध्यक्ष फिक्की खेल उप समिति उत्तर प्रदेश चैप्टर ने मेरठ की स्पोर्ट्स इण्डस्ट्री को ग्लोबल लेबल पर अलग पहचान दिलाने, प्रदेश में स्पोर्ट्स इण्डस्ट्री को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। फिक्की के पदाधिकारियों ने मंत्री नन्दी को बताया कि उन्होंने पिछले दिनों मेरठ के स्पोर्ट्स इण्डस्ट्री से जुड़े उद्यमियों के साथ बैठक की। जिसमें उद्यमियों द्वारा कई समस्याएं बताई गई साथ ही सुझाव भी दिए गए। प्रतिनिधिमंडल ने स्पोर्टस इण्डस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में स्पोर्ट्स इण्डस्ट्री पार्क बनाए जाने के सुझाव दिए। जिसके लिए मेरठ, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर के साथ ही अन्य जनपदों में भूमि की उपलब्धता पर चर्चा हुई।

फिक्की के पदाधिकारियों ने संगम नगरी प्रयागराज में वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी को स्थापित करने, वाटर स्पोर्ट्स के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रस्ताव औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के सामने रखा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि धर्म, आस्था के साथ ही पर्यटन का प्रमुख केंद्र होने के कारण संगम नगरी प्रयागराज में वाटर स्पोर्टस को विकसित करने की बेहतर सम्भावनाएं हैं। जिस पर मंत्री नन्दी ने प्रयागराज के बोट क्लब के साथ ही अन्य घाटों को वाटर स्पोर्ट्स के लिए बेहतर बताया। साथ ही इस प्रस्ताव को धरातल पर लाने में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

सचिव इन्वेस्ट यूपी विजय किरण आनन्द ने कहा कि यदि स्पोर्ट्स इण्डस्ट्री के लोग आगे आएं तो स्पोर्टस इण्डस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्टर्स पॉलिसी भी बनाई जा सकती है. जो उद्यमियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मेरठ स्पोर्ट्स इण्डस्ट्री के उद्यमी यह चाहते हैं कि मेड इन चाइना की तरह स्पोर्ट्स इण्डस्ट्री में मेड इन मेरठ का नाम होगा। बैठक में इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनन्द, एमडी पिकप पीयूष वर्मा, संयुक्त आयुक्त निर्यात पवन अग्रवाल एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.