January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज29जनवरी24*आखिर में भ्रष्टाचारयो के आगे झूक गया प्रसासन

प्रयागराज29जनवरी24*आखिर में भ्रष्टाचारयो के आगे झूक गया प्रसासन

प्रयागराज29जनवरी24*आखिर में भ्रष्टाचारयो के आगे झूक गया प्रसासन

तहसील कोराव थाना खिरी
आखिर में भ्रष्टाचारयो के आगे झूक गया प्रसासन जिस रोड को बनवाने के लिए गांव के किसान अपनी जमीन देकर नेताओं तथा अधिकारियों के चक्कर लगा कर अपने खेत में रोड बनवाया लेकिन भू माफिया मामूली पैसे दे कर चपरो गांव की मिट्टी को सडक को नस्ट करते हुए बडे बडे गड्ढे करते हुए बीसो

कीलोमीटर दूर ले जाकर रोड बनाने का काम कर रहे है जब कि खीरी थाना प्रभारी द्वारा काम को दो दिन से रोका गया था लेकिन आज ठिकेदार द्वारा सूबह से डंफर चलाया जा रहा है लेकिन किसके आदेश से चलाया जा रहा है यह बताने को गाडी ड्राइवर तैयार नहीं अब देखने वाली बात है हैं कि जब कोई किसान सडक को तोड़ देता हैं या अपने खेत से खूद के लिए मिट्टी निकाल कर ले जाता है तो अनेक धाराओं में तहसील से लेकर थाने के लोग मूकदमा लिख देते है लेकिन ठिकेदार एवं जिम्मेदार गाडी ड्राइवर या जेसीबी मालिक के उपर क्या कार्यवाही होती है या जिम्मेदार अधिकारी लेन देन कर गांव की सडक पूलिया टूटी हुई छोड़ कर माफियाओं का साथ देते है अगर माफियाओं पर लगाम नहीं लगाई गई तो गांव वालो का चलना जिना दूर्भर हो जायेगा
सोसल मिडिया के माध्यम से जिले के सच्छम अधिकारियों की जांच की मांग करता हूँ
राजेश पाण्डेय किसान नेता
ग्राम चपरो थाना खिरी कोरांव प्रयागराज

Taza Khabar