प्रयागराज24सितम्बर*25 सितंबर के धरने को लेकर स्थल पर पहुंचे पदाधिकारी
आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन भानु एवं किसान विकास मजदूर मंच द्वारा संयुक्त आंदोलन की तैयारी में धरना स्थल पर पदाधिकारियों ने पहुंचकर निरीक्षण किया जिसमें बिजली पानी अवारा पशु भ्रष्टाचार आदि मूद्दा प्रमूख रहेगा भारतीय किसान यूनियन भानु के मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने बड़े आंदोलन की बात करते हुए कहा कि कयि बार ग्याप देने के बाद भी कार्यवाही न होना अधिकारियों द्वारा बड़े आन्दोलन को प्रेरित करने के समान है वही किसान विकास मंच के तहसील अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि राजेश पटेल ने बताया कि इस किसान धरना में कोरांव क्षेत्र के 6 जिला पंचायत सदस्य सोमदत्त सिंह पटेल सुमन कोल पिंटू चौबे किसान नेता पूजा पटेल प्रदीप कोल दशरथ सोनकर किसानों के समर्थन में धरने में शामिल होंगे वही राजू चौबे ने कहा कि इस समय प्रशासन दमनकारी नीति अपनाकर किसान नेताओं को नोटिस देने का काम कर रही है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं नोटिस का जवाब आंदोलन से देंगे मंडल महासचिव प्रकाश सिंह पटेल के अलावा कामता यादव एवं दीपक कुमार निषाद बालेश्वर निशाद अमीत पाण्डेय विकास निषाद छोटू पटेल बिनय निशाद के साथ गांव के अन्य किसान मौजूद रहे
More Stories
मिर्जापुर21जुलाई25 *पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सपा का हल्ला बोल*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन*
मिर्जापुर: 20जुलाई 25 *प्रशिक्षणार्थीयो के वाहिनी आगमन पर स्वागत*
मिर्जापुर: 21जुलाई 25 *एफ०एस०डी०एo ने छापामार कार्यवाही कर जॉच हेतु नमूना सग्रह किया*