कोराव प्रयागराज
प्रयागराज22जुलाई*अधिकारियों की अनदेखी करने से अपराधियों के हौसले बुलंद
आखिर में कब तक दलित सताया जाएगा जब की सासन लगातार कानून में संशोधन कर जनता के हित में नियम बना रहा हैं लेकिन अधिकारियों के हीला हवाली के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ऐसा ही एक मामला भैसौड निवासी प्रमिला देवी आदिवासी कोल के साथ घर के बगल सराब पीने पर पीड़िता द्वारा मना करने पर घर पर चढ़ कर गांव के ही सूरज पटेल व पारस मणि पटेल सराब के नशे में झूब्ध होकर मां बहन व जाती सूचक गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से दौड़ाया लेकिन दलित महिला डर बस घर में घुस गई लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि कयी घंटों गालियां देता रहा महिला ने लीखीत सूचना कोरांव थाने पर दी है लेकिन देखना है कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही होती है या अपराधी लोग अपने मनसूबे में जान से मारने में सफल हो जायेंगे
More Stories
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग