प्रयागराज22अक्टूबर25*तेज रफ्तार कार द्वारा सड़क हादसे में 10लोग दुर्घनाग्रस्त में 2 कई मौत।
प्रयागराज*लोग चाहते हैं कि जब रोड़ पर वह गाड़ी लेकर निकलें, तो अन्य कोई आम आदमी, साइकिल वाला, बाइक वाला, ठेले वाला, रिक्शे वाला न निकले।
आज-कल ब्लैक गाड़ियों वाले तो आतंक मचा रखे हैं। इनमें जरा भी धैर्य नहीं रहा। हालांकि सिर्फ ब्लैक गाडियां ही नहीं अन्य कलर की गाड़ियों वालों की बात कर रहा, लेकिन अभी ब्लैक थार और ब्लैक स्कार्पियो वाले तो एकदम वर्चस्ववादी और हठधर्मिता की हदें पार करते जा रहे हैं।
इन अमीरजादों के बच्चे हों या ड्राइवर या फिर अधिकांश इनके गार्जियन। यह इंसान तो रहे नहीं, लेकिन आदमी होने की शर्त से भी दूर होते जा रहे हैं। अरे बड़ी कार वालों इंसान होने की पहली शर्त नैतिक होना है। जब तुम्हारे अंदर नैतिकता, संवेदन शीलता, कृतज्ञता, धैर्य और सबको इंसान समझने का भाव ही नहीं रहेगा तो कांहे के तुम और तुम्हारा भौकाल…
हां ये सब फिर तो दो कौड़ी का…. जैसे की तुम दो कौड़ी के रहे… शहर की एक अमीरों की दुकानदार का लड़का शहर के बीच भीड़ वाले इलाके में रोड़ के किनारे पटरी पर दुकान लगाने वाले आम इंसान, गरीब आदमी की दुकान में गाड़ी चढ़ा दी। वह गरीब आदमी अब इस दुनिया में नहीं रहा, उसकी दिवाली मातम में बदल गयी।
सोचिए उस परिवार पर अभी क्या बीत रही होगी…? उसके बच्चों पर क्या बीत रही होगी…? आखिर वह अपनी दुकान पटरी पर लगा कर अपना जीवनयापन कर रहा था, लेकिन किसी अमीरजादे, असंवेदनशील, दो कौड़ी के आदमी के कारण एक निर्दोष आदमी अब इस दुनिया में नहीं रहा।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*