प्रयागराज20मई25*भूमाफिया सक्रिय, दिन दहाड़े उड़ा रहे कानून और न्यायपालिका की धज्जियाँ।
*प्रयागराज* * * * *अलॉटमेंट के मकान की बंदर बाट और खरीद फरोक्त तत्काल प्रभाव से बंद हो और जो भी भू माफिया इस तरह के कार्यों में लिप्त हैं उनको जेल की सलाखों के भीतर डालने का काम किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना जहाँ क़ानूनन जुर्म है तो वही काबिज मकान मालिक के साथ धोखा फरेब भी है लंबे समय से एलाटमेंट के मकानों में रहने वाला ही मकान का मालिक है सरकार इसकी पहले ही घोषणा कर चुकीं है बावजूद इसके भू माफिया लगातार सक्रिय हैं और मनमानी कर रहे हैं और दिन दहाड़े उड़ा रहें हैं क़ानून और माननीय न्याय पालिका के साथ ही सरकार की धज्जियाँ ख़ास तौर पर तब ये बात और भी प्रभावी हो जाती है जब बात किसी मंदिर परिसर वाले मकान की हो ऐसे मकानों को गिराने का कोई नियम नहीं है चूंकि इस तरह के मामले आस्था से भी जुड़े हुये हैं ऐसे में सरकार और सरकार के नुमाइंद़ों को इस ओर ध्यान देना चाहिए और नये मंदिरों के निर्माण से पहले पुराने हो चुके पौराणिक प्राचीनतम मंदिरों का जीर्णोद्धार कराना चाहिए ताकि देश की धर्म कला संस्कृति विरासत को सहेजा जा सकें तो वहीं आस्था के साथ खिलवाड़ बंद हो सकें*
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।