November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज1नवम्बर25*महाकुम्भ में बखूबी अपना दायित्व निभाने वाले नीरज पाण्डेय को दी गयी माघ मेला की कमान

प्रयागराज1नवम्बर25*महाकुम्भ में बखूबी अपना दायित्व निभाने वाले नीरज पाण्डेय को दी गयी माघ मेला की कमान

प्रयागराज1नवम्बर25*महाकुम्भ में बखूबी अपना दायित्व निभाने वाले नीरज पाण्डेय को दी गयी माघ मेला की कमान

#Prayagraj 📰: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस साल महाकुंभ मेला लगा था. लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं ने यहां आस्था की डुबकी लगाई थी. इतनी बड़ी संख्या में आए लोगों की सुरक्षा का ध्यान यूपी पुलिस ने बखूबी रखा था. इस भव्य मेले में एक नाम काफी सामने आया था. वो था आईपीएस नीरज पांडेय. नीरज पांडेय को महाकुंभ में मॉनिटरिंग सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने काफी अच्छी तरह निभाया. इस बात का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब पांडेय को माघ मेले की जिम्मेदारी दी गई है. आइए जानते हैं उनकी इस मेले में क्या भूमिका होगी.

प्रयागराज में आगामी माघ मेला 2026 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. प्रशासनिक स्तर पर अब जिम्मेदारियों का बंटवारा किया जा रहा है. इसी क्रम में आईपीएस अधिकारी नीरज पांडेय को माघ मेला का नोडल अधिकारी बनाया गया है. नीरज पांडेय पहले से महाकुंभ 2025 की मॉनिटरिंग सेल की जिम्मेदारी निभा रहे थे. उनकी कार्यकुशलता और अनुभव को देखते हुए उन्हें अब माघ मेले के आयोजन में पुलिस से जुड़े सभी कार्यों के संचालन की अहम जिम्मेदारी दी गई है.

महाकुंभ से माघ मेला तक
आईपीएस नीरज पांडेय प्रयागराज में पहले भी कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. महाकुंभ की तैयारियों के दौरान उन्होंने मॉनिटरिंग सेल में रहकर सुरक्षा और प्रशासनिक समन्वय को सशक्त किया था. अब माघ मेला 2026 को देखते हुए उन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है. इस पद पर रहते हुए वे मेला क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, ट्रैफिक कंट्रोल, भीड़ प्रबंधन और अन्य विभागों के साथ तालमेल की निगरानी करेंगे.

कब से शुरू माघ मेला?
अधिकारियों के अनुसार, माघ मेला 2026 की शुरुआत 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से होगी, जबकि 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ इसका समापन होगा. इस दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर पुण्य स्नान करने पहुंचेंगे. मेला क्षेत्र में सुरक्षा, ट्रैफिक, साफ-सफाई और सुविधाओं की दृष्टि से इस बार कई नई व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं.

Taza Khabar