July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज19अगस्त*जिलाधिकारी प्रयागराज के घेराव की तैयारी में जूटा भानु

प्रयागराज19अगस्त*जिलाधिकारी प्रयागराज के घेराव की तैयारी में जूटा भानु

प्रयागराज19अगस्त*जिलाधिकारी प्रयागराज के घेराव की तैयारी में जूटा भानु

26 अगस्त को प्रयागराज कचेहरी चलो— केके मिश्रा
जैसा की आप सबको मालूम है कि पूर्व में बारा से पदयात्रा कर नैनी में भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी एवं सक्षम अधिकारियों के बीच किसानों की मांगों को लेकर एक सप्ताह का अधिकारियों द्वारा किसान नेताओं आश्वासन दिया गया था जिसमें प्रमूख मांग प्रयागराज जिला को सूखाग्रस्त घोषित अघोषित विद्युत कटौती तथा पूराने जर्जर तारों को बदलने टंडन वन की प्
पैमाइस गंगा में अवैध कब्जा भूमिहीन मजदूरों को आवासीय पट्टा तथा कोरांव तहसील में गेहूं फसल आगजनी का मौवाजा को लेकर बात हूई थी लेकिन प्रसासन के वादा खिलाफी को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु 26 अगस्त को जिला प्रयागराज का घेराव करने की तैयारी में गांव गांव जाकर किसानों के बीच बैठक कर आन्दोलन को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं इसी कड़ी में आज भगेशर गांव के किसानों के बिच पहुंच कर बैठक की उपस्थित किसान नेता मंडल महासचिव केके मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों द्वारा लगातार किसानों के साथ वादाखिलाफी की जा रही है लेकिन हम पीछे हटने वालों में से नहीं है हम लोगों को एकजुट होकर वादाखिलाफी करने वाले शासन प्रशासन को घेरने की जरूरत है जिसको सफल करने के लिए आप सब को किसानों के बीच में जाकर एक जूट करने की जरूरत है जिला अध्यक्ष राजू चौबे ने कहा कि आज बारिश न होने के कारण तथा नहरों का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण अधिकतर किसानों की रोपाई नहीं हो पा रही है तथा जिनकी रोपाई हो गई है फसल पूर्ण तरह से सूख गई है इस लिए सासन को जिला प्रयागराज को सूखाग्रस्त घोषित कर देना चाहिए मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि गरीब मजदूरों के पास कोई भूमि नहीं है आवास बनाने के लिए तत्काल आवासीय पट्टा करने की जरूरत है तथा पुराने विद्युत के जर्जर तारों से हो रही बड़ी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल तारों का बदलना जरूरी हो गया है लेकिन सासन प्रसान का ध्यान आकृष्ट करने के लिए 26 अगस्त को जिला अधिकारी घेरो धरना को सफल करने के लिए एक जूट होना जरूरी है युवा जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार चतुर्वेदी जय सिंह पटेल नीरज सिंह मंगला कोल आदि लोगों ने किसानों से 26 अगस्त को होने वाले आंदोलन को सफल करने की अपील की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज शुक्ला हरि द्विवेदी कामता यादव शंभूनाथ शुक्ला वेद प्रकाश पटेल लालमणि कुशवाहा इदबहादुर सिंह पटेल गंगोत्री मिश्र आशीष पांडे रामजनम मौर्य कमलेश मिश्रा के साथ सैकड़ों किसान मौजूद रहे

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.