November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज18फरवरी24*भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष बने प्रो अश्वजीत चौधरी*

प्रयागराज18फरवरी24*भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष बने प्रो अश्वजीत चौधरी*

प्रयागराज18फरवरी24*भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष बने प्रो अश्वजीत चौधरी*

*प्रयागराज।* प्रो. अश्वजीत चौधरी को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे विभाग के 16वें अध्यक्ष हैं। अपने कार्यभार ग्रहण के दौरान प्रो. अश्वजीत चौधरी ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव और विभाग के सभी शिक्षकों का आभार जताया।

प्रो. अश्वजीत चौधरी ने निवर्तमान विभागाध्यक्ष प्रो. अनुपम पाण्डेय से कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. ए. आर. सिद्दीकी सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं शोधार्थी मोजूद रहे। विदित रहे कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग की स्थापना वर्ष 1937 में हुई थी।

Taza Khabar