October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज17फरवरी25*पुलिस है तो सब मुमकिन है.!*

प्रयागराज17फरवरी25*पुलिस है तो सब मुमकिन है.!*

प्रयागराज17फरवरी25*पुलिस है तो सब मुमकिन है.!*

आज प्रयागराज कमिशनरेट पुलिस लाइन से वीआईपी ड्यूटी पर जा रहे *हेड कॉन्स्टेबल नरेश लाटियान* और *कांस्टेबल रजत मलिक* की गाड़ी के सामने अचानक से हिमांशु द्विवेदी नाम का व्यक्ति हाथ जोड़कर सामने आया । पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उसने हाथ जोड़कर प्रार्थना की उसकी भाभी जो पीड़िता अवस्था में है उसकी इमरजेंसी डिलीवरी होनी है महाकुंभ की वजह से बहुत अधिक जाम होने के कारण कई घंटे से ट्रैफिक में फसे हुए है । पीड़िता जिनका नाम अनुराधा द्विवेदी उनकी हालत बहुत ख़राब हो चुकी थीं।उनके निदेवन करने के बाद हेड कांस्टेबल नरेश लाटियान और कांस्टेबल रजत मलिक ने अपनी नौकरी की परवाह न करते हुए तुरंत उनको अपनी गाड़ी में बैठाया और गाड़ी को 120 किमी की स्पीड से चलाते हुए उनको 10 मिनट के अंदर जवाहर हॉस्पिटल रॉकरगंज प्रयागराज पहुँचाया । डॉक्टर द्वारा सफल इलाज में उनको पुत्र की प्राप्ति हुई और डॉक्टर द्वारा बताया गया कि थोड़ी देर लेट होने पर इनकी जान को ख़तरा हो सकता था । पीड़िता के पति आसुतोष द्विवेदी उनकी माता सफल इलाज के बाद पुलिस को भगवान कहने लगे। पुलिस द्वारा ये बहुत ही सराहनीय कार्य है।

Taza Khabar