प्रयागराज16जून24*स्कूल का छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में गायब*
*प्रयागराज* धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर कालिंदीपुरम निवासी सक्षम सिंह उम्र 13 वर्ष पुत्र दिलीप सिंह 14 जून की शाम को घर से बाहर खेलने निकला था वह प्रतिदिन खेलने के लिए 5:00 बजे से घर के बाहर जाता है लेकिन 14 जून को खेलने निकालने के बाद सक्षम सिंह अचानक लापता हो गए हैं वह वापस घर नहीं लौटे हैं परिवार के लोगों ने उनको काफी खोज बीन की लेकिन उनकी कहीं जानकारी नहीं मिली जिस पर परिवार के लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दिया है पुलिस में मामले में धारा 363 आईपीसी के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और गायब बालक की खोज शुरू कर दी है
More Stories
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
मिर्जापुर: 5 जुलाई 25 *संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*