October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज11नवम्बर24*नॉर्मलाइेजशन के खिलाफ UPPSC पहुंचा छात्रों का रेला, बैरिकेडिंग टूटी"*

प्रयागराज11नवम्बर24*नॉर्मलाइेजशन के खिलाफ UPPSC पहुंचा छात्रों का रेला, बैरिकेडिंग टूटी”*

प्रयागराज11नवम्बर24*नॉर्मलाइेजशन के खिलाफ UPPSC पहुंचा छात्रों का रेला, बैरिकेडिंग टूटी”*

*प्रयागराज में बड़ा प्रदर्शन यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में कराने और नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) के खिलाफ सोमवार को प्रयागराज में छात्रों का बड़ा प्रदर्शन हो रहा है।*

इस मुद्दे पर कई दिनों से आंदोलित छात्रों ने पहले ही इस प्रदर्शन का ऐलान किया था जिसे देखते हुए सुबह से यूपीपीएससी के आसपास पुलिस बल का भारी इंतजाम किया गया था।

पुलिस, छात्रों को धरनास्‍थल पर भेजने के प्रयास में थी लेकिन हजारों की संख्‍या में छात्र आयोग के गेट नंबर दो पर पहुंच गए हैं।

*अभ्यर्थियों ने साफ किया है कि जब तक मानकीकरण निरस्त होने की नोटिस जारी नहीं होती और परीक्षा एक दिन में नहीं होती तब तक उनका शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक धरना जारी रहेगा।*

धरने में उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली और अन्य राज्यों से कई प्रतियोगी छात्र भी प्रदर्शन में शामिल हैं।

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट नंबर दो पर हजारों की संख्‍या में छात्र जुटे हैं। प्रदर्शन में कुछ छात्राएं भी हैं।

*छात्रों की भीड़ और उनके दबाव से चौराहे पर लगी बैरिकेडिंग टूट गई।*

2013 के त्रिस्तरीय आरक्षण आंदोलन के 11 साल बाद छात्रों का इतना बड़ा प्रदर्शन प्रयागराज में देखने को मिल रहा है।

*बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सात और आठ दिसंबर को पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।*

*आयोग के सचिव अशोक कुमार ने उन सभी 41 जिलों के डीएम को आठ नवंबर को निर्देश भेजे जहां परीक्षाएं कराई जाएंगी।*

*लेकिन छात्र आयोग के निर्णय को किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं हैं।*

*दो नम्बर गेट के बाहर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान बैरीकेडिंग कर खड़े हैं।*

*तिरंगे के साथ प्रदर्शन_*🇮🇳

*छात्र हाथों में तिरंगा और भगत सिंह की तस्वीर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।*

*नारेबाजी और तालियों के बीच कुछ सुनना मुश्किल हो रहा है।*

*यूपीपीएससी का दो नम्बर गेट पूरी तरह से पैक हो गया है।*

*छात्रों के बीच से ‘आवाज़ दो हम एक हैं”*

*छात्र एकता जिंदाबाद”*

*’आयोग की तानाशाही नहीं चलेगी’*

*के नारे लगातार लगाए जा रहे हैं।*

*उनके नारों के आगे हैंडहेल्ड स्पीकर की आवाज भी दब जा रही है।*👈🏻

*प्रयागराज, यूपी में UPPSC दफ्तर के सारे गेट बंद हैं। बाहर हजारों नौजवान धरने पर बैठे हैं। एक सूत्रीय मांग है कि PCS और RO/ARO का पेपर एक ही तारीख में हो।*

Taza Khabar