प्रयागराज10जुलाई25*नीम करौली बाबा जी महराज के आश्रम में भव्य व दिव्य प्रसाद भंडारा का आयोजन सम्पन्न हो रहा है*
*गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चर्च लेन प्रयागराज में साईं विहार के सामने स्थित नीम करौली बाबा जी महराज के आश्रम में भव्य व दिव्य प्रसाद भंडारा का आयोजन सम्पन्न हो रहा है*
*बाबा नीम करौली जी अपने जीवन काल में अक्सर प्रयागराज आया करते थे और इस दौरान अपने भक्त के निवास में प्रवास करते थे उनके ब्रह्मलीन होने के पश्चात उनके भक्त ने अपने निवास को बाबा जी का आश्रम बना दिया जहां बाबा जी द्वारा प्रयोग की जाने वाली सभी वस्तुएं व सुविधाएं उसी प्रकार उपस्थित हैं*
*बाबा जी के इस अस्थाई निवास पर प्रतिदिन सायंकाल उनके भक्त माथा टेकने व अपनी मुरादे लेकर आते हैं और बताया जाता है कि बाबा जी के दर पर आने वाले सभी भक्तों की प्राथनाएं बाबा जी द्वारा पूरी की जाती है*
*बाबा के भक्तों में प्रयागराज व आसपास के जिलों के तमाम गणमान्य भक्त शामिल हैं मई जून माह में बाबा जी की जीवनी पर बन रही फिल्म की कई दिन तक यहां शूटिंग भी हुई जिसमें बाबा जी की सभी दिनचर्या व जीवन को दर्शाया गया है जल्द ही ये फिल्म दर्शकों के लिए पर्दे पर आने की उम्मीद है*
*यू तो बाबा जी का जन्मदिन 15 जून को होता है किंतु प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा को दिव्य भंडारा भक्तों द्वारा इस आश्रम में आयोजित किया जाता है*🚩
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया