प्रयागराज10अक्टूबर24*नवरात्र दुर्गा अष्टमी पर मंत्री नन्दी ने शक्तिपीठों में लगाई हाजरी*देवी मंदिरों में किया पूजन अर्चन*
शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज के प्राचीन देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में जाकर हाजिरी लगाई। विधिवत पूजा अर्चना एवं उपासना की। वहीं लोक कल्याण की कामना की।
मंत्री नन्दी ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर सबसे पहले जीरो रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर, आनन्दी देवी मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर में पूजन अर्चन किया। इसके बाद मंत्री नन्दी ने अलोपीबाग स्थित देवी अलोपशंकरी के चरणों में मत्था टेका। शक्तिपीठ मीरापुर स्थित कल्याणी देवी एवं मां ललिता देवी का भी विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया। कालीबाड़ी मंदिर में भी जाकर मत्था टेका।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*