प्रयागराज09मई23*👉सिविल लाइंस थाने में तथाकतिथ भाजपा नेताओं के खिलाफ 5 लाख रुपए की रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज*
*👉प्रयागराज।**ट्रेवल्स एजेंसी संचालक मोO शरीफ ने तथाकतिथ भाजपा नेता मोनू सोनकर, सोनू सोनकर, बंटी सोनकर, राकी सोनकर, सुनील सोनकर सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ 5 लाख की रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के पास कई बार शिकायत करने के बाबजूद मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो मोO शरीफ ने सीजीएम कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई तो सीजीएम कोर्ट ने IPC की 323,504,506,386,147 की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया । वहीं अभी कुछ दिन पहले मोO शरीफ के ऊपर जानलेवा हमला किया था जो आईसीसीसी के कैमरे में पूरी घटना कैद होने के बावजूद सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया । तो मोO शरीफ ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है जिस पर एसीपी करेली को जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया है ।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण