प्रयागराज07दिसम्बर23*प्रयागराज के लोगों के लिए खुशखबरी, 24 रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बस…
इन बसों को फरवरी 2023 में बंद कर दिया गया था। इससे शहर के 22 रूट खाली हो गए हैं, इन पर यात्रियों को अब बस सुविधा नहीं मिल पा रही है। परिवहन निगम इन पर अपनी रोडवेज बसों को चलाएगा।
इन रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बस :
गोविंदपुर से आइआइआइटी मेडीसीटी। प्रयागराज जंक्शन से वाया मलाका शिवगढ़। प्रयागराज जंक्शन से शांतिपुरम वाया सेवईत । दारागंज, एजी आफिस, सैदपुर वाया करेली। प्रयागराज जंक्शन से पंडिला । प्रयागराज जंक्शन से सीआरपीएफ। कचहरी से गौहनिया। पीडी पार्क से फाफामऊ, 40 नंबर गोमती, जैतवारडीह। प्रयागराज जंक्शन से हथिगहां। पीडी पार्क से सहसों वाया त्रिवेणीपुरम। कचहरी से बलापुर वाया छिवकी रेलवे स्टेशन। लेप्रोसी से बैरहना, कोठापारचा होते हुए करेली। लेप्रोसी, बैरहना से करेली वाया कचहरी ।
लेप्रोसी, बैरहना से करेली वाया कचहरी-एजी आफिस। त्रिवेणीपुरम से मंदर मोड़। शांतिपुरम से रेमंड -शांतिपुरम से एयरपोर्ट । शांतिपुरम से रेमंड । मीरापुर से गोविंदपुर। रामबाग रेलवे स्टेशन से वाया मलाका-बालसन । गोविंदपुर से कालिंदीपुरम वाया आइआइआइटी। पीडी पार्क से हबूसा मोढ़ । छिवकी से एयरपोर्ट वाया प्रयागराज जंक्शन । गोविंदपुर से वाया म्योहाल-सीडीए पेंशन । सलोरी आइईआरटी से यूनाइटेट मेडिसिटी।
More Stories
झांसी 05जुलाई25*में पूजा जाटव ने पहले पति पर ज!नलेवा हमला करवाया फ़िर जेल गई।
आगरा04जुलाई25विषय किसानो की गम्भीर समस्या के सदर्भ में –
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…