प्रयागराज 22 मार्च *किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा दे सरकार-राजेश पांडे।
कोरांव प्रयागराज प्रदेश में बीते दिनों हुए भीषण बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल की भारी क्षति हुई है जिसके कारण किसानों की खुशी में ग्रहण लग गया है और कर्ज की चिंता में समा गए है। किसी को इसी फसल के दम पर बेटी का विवाह करना था तो किसी को अपने बच्चो को अच्छी कालेजों दाखिला दिलाना था तो किसी को कर्ज चुकाना था लेकिन शायद ईश्वर को यह मंजूर न था और जिले में भीषण वर्षा और ओला वृष्टि जमकर पड़ा जिसके कारण किसानों की अपूर्णीय क्षति हो गई।इसके फलस्वरूप दिन बुधवार को कोरांव तहसील प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन भानु और भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति समेत विभिन्न किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी कोरांव शुभम यादव को किसानों को तत्काल चिन्हित कर मुआवजा देने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।इस मौके चर्चित किसान नेता राजेश पांडे भारतीय किसान यूनियन भानु मंडल उपाध्यक्ष युवा ने कहा की किसान अपनी पूरी लागत खेतो में फसल के रूप में लगा देता है इस उम्मीद के साथ ही की पैदावार होने पर अपनी जरूरतों को पूरी करेगा लेकिन ऐसी दैवीय आपदा के सामने किसान बेबस और लाचार होकर रह जाता है कई बार बेबसी के आलम में किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाता है सूदखोर ऋण देने वाले बैंक किसानों का शोषण करने लगते है इन सब समस्याओं के दृष्टिगत शासन प्रशासन को तत्काल किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए साथ ही साथ अन्य सरकारी कर्जों की माफी की जाए।मौके पर उपस्थित लल्लन पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान लोकशक्ति ने कहा की हिंदुस्तान कृषि प्रधान देश है और देश में अगर किसान खुशहाल नहीं रहेगा तो देश में कभी खुशहाली नहीं आएगी सरकार को चाहिए कि किसानों की पीड़ा को समझते हुए अविलंब मुआवजा जारी करना चाहिए यदि शीघ्र ही शासन ने किसानों की आवाज को नहीं सुना तो किसान संगठन आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस मौके पर मुख्य रूप से ओम प्रकाश कुशवाहा अपूर्व सिंह पटेल कमलेश मिश्रा रोहणी पाल के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।.
More Stories
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में