प्रयागराज 18/11/25*यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की कवायद शुरू*
अयोध्या – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी हो चुका है। इस बीच जनपद अयोध्या में परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण को लेकर कवायद शुरू हो गयी है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा ही परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जाता है। इस बार जनपद में किस विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा, यह कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला स्तरीय समिति करेगी। फिलहाल जनपद में सभी 445 माध्यमिक विद्यालयों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।
अयोध्या में 30 राजकीय, 50 अशासकीय सहायता प्राप्त और शेष सभी वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन सभी विद्यालयों की जांच हो रही है। उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले की पांचों तहसीलों में कमेटी बनायी गयी है। इस कमेटी द्वारा मंगलवार तक अपनी जांच आख्या प्रस्तुत की जानी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उसे यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। इसके बाद बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्र बनाये जाएंगे। विगत वर्ष 2025 की परीक्षा में जनपद में कुल 77 हजार 582 छात्र-छात्राएं परीक्षा में पंजीकृत हुए थे।
पिछले साल जनपद के 109 केन्द्रों पर परीक्षा करायी गयी थी। इस बार जिले में 2026 की परीक्षा के लिए कुल
79 हजार 206 परीक्षार्थी ही पंजीकृत हुए हैं। ऐसे में इस वर्ष 110 से 112 परीक्षा ही बनाये जाने की संभावना है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पवन कुमार तिवारी का कहना है कि कमेटी की जांच आख्या प्राप्त होने के बाद ही परीक्षा केन्द्रों की संख्या के बारे में बताया जा सकता है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):