July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*

प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*

प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*

 

प्रतापगढ़ /पट्टी *पट्टी-चिलबिला सड़क से नरसिंहपुर गांव मोड़ होते हुए परानपुर, बिजहरा और पूरे घना गांव को जोड़ने वाली सड़क पर दोनों ओर उगे जंगली बबूल के पेड़ अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। बरसात में समस्या और गंभीर हो गई है। सड़क के दोनों किनारों पर झुकी डालियां राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन सौ मीटर लंबी सड़क पर झुकी डालियों के कारण बाइक सवार आपस में टकरा कर घायल हो रहे हैं। वहीं, शाम ढलते ही इन पेड़ों के कारण सड़क पर अंधेरा छा जाता है जिससे साइकिल सवार, बाइक सवार और स्कूल आने-जाने वाले बच्चों के लिए खतरा बढ़ गया है।

*छह महीने पहले दी शिकायत, अब तक कार्रवाई नहीं*

ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पूर्व समाधान दिवस में इस समस्या की शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक न तो पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आया और न ही वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा। अधेरे और झुकी डालियों की वजह से सड़क पर प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं।ग्रामीणों के मुताबिक इस पांच किलोमीटर लंबी सड़क से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। किसी बड़ी दुर्घटना से पहले ही समाधान जरूरी है।गांव के हनुमान तिवारी, सुरेंद्र प्रसाद दुबे, छोटेलाल उपाध्याय, भूमि तिवारी, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सरोज, मोबीन खान, नरसिंहपुर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मनैता पुर ग्राम प्रधान चंद्रभान सरोज समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी और वन विभाग के अधिकारियों से सड़क किनारे लटक रहे जंगली बबूल के पेड़ों को तत्काल हटवाने की मांग की है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.