October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,

प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,

प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,

आचार्य राजन जी महाराज के मुखारविंद से हो रही है राम कथा अमृत वर्षा में भक्त आस्था भक्ति श्रद्धा से हो रहे हैं भाव विभोर*…

* श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,

* इस राम कथा के आयोजक आनंद पांडे भी इस समय बटोर रहे हैं खूब सुर्खियां…

* जिस तरह से निस्वार्थ भाव बिना आसक्ति के बड़े पुरुषार्थ से आनंद पांडे ने इस विहंगम आयोजन को आम जन के लिए सुलभ बनाया है…

* इससे वह बहुत अल्प समय में लोगों के बीच बड़ी शिद्दत से हो गए हैं प्रसिद्ध।

* धन की वास्तविक सद्गति परमार्थ और धर्मार्थ में उपयोग होने वाले धन की होती है।

* धन संग्रह की मनःस्थिति मनुष्य में जहां तमाम विकारों को जन्म दे देती है,

* वही लोक कल्याण के लिए किए गए धन के उपयोग से उस व्यक्ति की यश कीर्ति लोक परलोक दोनों जगह पर फैलती है।

* बहुत कम उम्र के युवा आनंद पांडे महाराष्ट्र में व्यवसाय करते हैं।

* उन्होंने अपने अंदर की स्वाभाविक आस्था भक्ति और श्रद्धा से सभी का दिल जीत लिया है।

* इस कथा के बीच में ही उन्होंने घोषणा की है…

* अंतरराष्ट्रीय व्यास प्रदीप मिश्रा की भी कथा का आयोजन परानुपुर की धरती पर होगा।

Taza Khabar