प्रतापगढ़10अक्टूबर24*रामपुर खागल में होगा संतों का विशाल समागम, जुटेंगे देश के नामी कलाकार
पट्टी। तहसील क्षेत्र में दो माह से चल रही स्मृति महोत्सव और श्रीमद्भागवत कथा की तैयारी को अंतिम रूप देने में आयोजक जोर-शोर से जुटे हैं। बता दें 18 से 24 अक्टूबर तक कथा का आयोजन के साथ संतों का विशाल समागम भी होगा। पट्टी तहसील के रामपुर खागल गांव में पद्म विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य के मुखारबिंद से कथा का रसपान कराया जाएगा। वहीं सनातन धर्म को एक सूत्र में बांधने के लिए देश के कई संत कथा स्थल पर पहुंचकर अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास महाराज ने बताया की देश के अलग-अलग हिस्सों से संत कथा में शामिल होंगे। नित्य गोपाल दास, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद, स्वामी रामदेव, चिदानंद सरस्वती, बाबा रामदेव सहित अन्य संत पहुंचेंगे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, कन्हैया मित्तल, प्रेम प्रकाश दुबे, पवन सिंह, अक्षरा सहित अन्य कलाकार करेंगे।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*