पूर्णियां बिहार 28 नवम्बर 24* विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया रंगभूमी मैदान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मांग की ।
पूर्णिया बिहार से मो0 इरफान क़ामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया बिहार। बिहार विधान सभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया रंगभूमि मैदान में अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तथा खेल अकेडमी खोलने की मांग शून्यकाल में उठायी तथा इससे सम्बंधित पत्र मा0 खेल मंत्री को दिया | तारांकित प्रश्न के माध्यम से विधायक ने सदन में गुलाबबाग कृषि उत्पादन बाजार समिति के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य में हो रही देरी के जाँच का मुद्दा उठाया तथा जिले में लंबित बीस हजार से ज्यादा जमीन मोटेशन के आवेदन को शीघ्र निष्पादित करने की मांग राजस्व मंत्री से किया | विधायक ने पूर्णिया शहर में चालीस करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक बस टर्मिनल का शीघ्र निर्माण तथा ईस्ट ब्लॉक गौरा पंचायत स्थित जयचंद चौहान के घर से सपनी लोहा पूल तक एवं बीरपुर पंचायत स्थित सिमलगाछी काली स्थान से भोलाबाड़ी ग्राम तक कच्ची सड़क के पक्कीकरण की याचिका निवेदन सदन में दिया | विधायक श्री खेमका ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा जी से मिलकर पूर्णिया शहर में PWD की तीन अति महत्वपूर्ण सड़क गुलाबबाग NH-31 के पथांस kM 4.025 से 4.675 पर अवस्थित रेल के ओभर ब्रिज के दोनों तरफ 4 लेन सर्विस पथ, गुलाबबाग से बीरपुर MDR पथ तथा जनता चौक बीबीगंज से पिंक सिटी भाया सरना चौक तक की सड़क का चौड़ीकरण सहित जीर्णोद्धार करने का आग्रह पत्र दिया|विधायक ने कहा सदन में रखे गए जनहित के विषयों पर सरकार के विभिन्न विभागों ने सकारत्मक पहल की है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण