August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।

पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।

पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार । जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार के दिशा- निर्देश एवं मार्गदर्शन में संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रभावित पंचायतों में सहायता एवं राहत तथा सुरक्षा व्यवस्था त्वरित गति से किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को डॉक्टर प्रमोद कुमार कनौजिया सिविल सर्जन पूर्णिया द्वारा जिला में नए Anm के योगदान के उपरांत सभी को प्रशिक्षण दिया गया।
सिविल सर्जन द्वारा छोटे छोटे ग्रुप में devide करते हुए नियमित प्रतिरक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण में सिविल सर्जन के द्वारा क्षेत्र में काम को समय पर करने की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई।
सिविल सर्जन के द्वारा यह भी सभी एएनएम को बताया गया कि क्षेत्र में बहुत सारी चैलेंजेस आती हैं उससे कैसे निपटारा किया जा के बारे में गहन जानकारी दी गई।
इसके पश्चात् रुपौली रेफरल अस्पताल से बाढ़/आपदा प्रभावित काशीपुर में स्वास्थ्य टीम को नाव से कैम्प को रवाना किया गया। स्वास्थ्य टीम द्वारा रोगियों की जांचोपरांत कई आवश्यक दवाई सुलभ कराया गया।
श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी पूर्णिया के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार रुपौली अंचल में गंगा नदी के बैक वाटर से निचले हिस्से में फैले पानी बाढ़/आपदा प्रभावितों के जान-माल की सुरक्षा एवं समय पर राहत कार्य निर्धारित संचालन प्रक्रिया के अनुरूप त्वरित गति से लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला पशुपालन कार्यालय पूर्णिया द्वारा लगातार अंचल रुपौली के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में 12 चलन्त पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर मवेशियों का ईलाज एवं आवश्यक दवाइयॉ संबंधित पशुपालकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी तक कुल 260 पशुओं का ईलाज किया गया है।
अंचल अधिकारी रूपौली के द्वारा बाढ़ प्रभावित कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के पुरानी नन्दगोला, सपहा, डुमरी, बनुआग्राम हेतु चार नाव उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार कोयली सिमरा पूरय पंचायत के कोसकीपुर, सिमडा, सिपड़ा हेतु चार, भौवा प्रबल पंचायत के सौहरा दिहरा, अंडारी, टोपरा, बनकट्टा एवं मझोडिह गांव हेतु 6 नाव, विजय मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर हेतु एक ,विजय लालगंज पंचायत के विजय लालगंज गांव हेतु तीन, कॉप पंचायत के दिनानाथ वासा हेतु एक, डोभा मिलिक पंचायत के फुलकिया बाघ, इस्लापुर हेतु एक एवं लक्ष्मीपुर छर्रापटटी पंचायत के छर्रापट्टी पंचायत हेतु 2 कुल 21 नावों का परिचालन कराया जा रहा है।
कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण धमदाहा के द्वारा रूपौली अंचल के बाढ़ प्रभावित पंचायत के लोगों हेतु कुल 04 चलंत शौचालय एवं 14 अस्थाई शौचालय का उपलब्ध कराया गया है।
सिविल सर्जन पूर्णिया के द्वारा रूपौली अंचल के बाढ़ प्रभावित पंचायतों हेतु कुल 02 चलंत स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में सड़कों के कटाव पर लगातार निगरानी करने का निदेश दिया गया है उक्त के आलोक में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग धमदाहा के द्वारा नदी के पानी में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण अंचल रूपौली में कुल 02 जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हुए थे, जिसका परिचालन योग्य बना दिया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को लगातार क्षेत्र में उपस्थित रह कर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सहायता उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।
मंगलवार को भी जिला पशुपालन कार्यालय पूर्णिया के द्वारा चलंत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन गांव कोयली सिमरा पूर्व में आयोजित कर पशुओं की जांचोपरांत उन्हें आवश्यक सुई एवं दवा दिया गया।

Taza Khabar